आज अमित जैसे कितने ही छोटे शहर के नवयुक इन्टरनेट के मकडजाल में फसते जा रहे हैं ! इन्टरनेट उस मकड़ी की तरह जाल तैयार कर रहा है जिसका मकसद नित नए नवयुवक -नवयुवतियों को प्रलोभन देकर इस जाल में फ़साना है ! आज का नौजवान पीढ़ी जल्द से जल्द सब कुछ हासिल करना चाहती है ! अपनी जिन्दगी को ऐशो आराम से गुजरने के लिए वे कोई भी रास्ता अपना लेते हैं ! वे नित नए तरीके भी इजाद कर रहे हैं ! बेंको व घरों में चोरी , डकेती तो आम थी लेकिन जब कोई आपकी इ-मेल आई डी तक पहुँच आपके द्वारा प्राप्त जानकारी से ही संव्य को मालामाल व तुम्हे कंगाल कर दे तब तुम क्या करोगे ! ऐसी ही एक घटना अमित के साथ घटित हुई जो पूर्ण जानकारी न होने के कारण इन्टरनेट के मायाजाल में फस गया ! अमित एक मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का था ! बाहरवी के बाद उसने अपने शहर के एक कॉलेज में दाखिला ले लिया ! वह बी . सी. ए कर रहा था ! कॉलेज में उसने पहली बार कम्प्यूटर का प्रयोग किया था ! वह पढाई में होशियार था ! धीरे-धीरे उसकी रूचि कम्प्यूटर के क्षेत्र में बदने लगी ! प्रथम वर्ष के पेपर हो गए थे ! छुटियों में उसने कम्यूटर लेने की जिद्द की ! उसके पिता जी ने उसकी यह जिद्द पूरी कर साथ में इन्टरनेट कनेक्शन भी लगवा दिया ! अब वह सारा दिन उसी पर लगा रहता ! कभी इ-मेल , आई डी बनाना , चैटिंग या गूगल पर सर्च जिससे ज्ञानवर्धक जानकारी भी प्राप्त करता ! एक रात वह गेम्स सर्च कर रहा था की एक ऐसी वेबसाइट में पहुंचा जंहा कई तरह की आकर्षक लाटरियाँ थी ! वह उसे कोई खेल समझ खेलने लगा क्योंकि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं थी ! उसने अपना रजिस्ट्रेशन कराया , नाम , ईमेल व खेलने में व्यस्त हो गया ! काफी देर खेलने के बाद व उकता गया व बंद कर सोने चला गया ! अगले दिन उसने जब अपना इ-मेल चेक किया तो उक्त कम्पनी का एक मेल था की कल रात अपने जो लाटरी खेले आप उसमें जीत गए हैं ! उसे कुछ समझ नहीं आया , उसने वह मेल आगे पढ़ा ! आपको ढेड लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम mila है ! उसने जल्दी से हिसाब लगाया भारत्या रकम के हिसाब से यह कुल सत्तर लाख रूपए थे ! उसकी ख़ुशी की सीमा नहीं रही ! उसे अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था ! उसमे एक फार्म दिया गया था जिसमे अपनी उम्र , शिक्षा, घर का पता इत्यादि लिख कर दे ! उसने उपरोक्त फार्म को जल्दी से भरकर भेज दिया ! वह बहुत खुश था लेकिन उसने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी ! वह सबको चौंका देना चाहता था ! अब वह सारा दिन अपना इ-मेल चेक करता की उनका कोई जवाब आ जाये ! ऐसे ही दो दिन बाद उनका मेल आया की भेजी गयी जानकारी सही है ! इसके लिए हमे आपके प्रमाण-पात्र चाहिए ! आप हमे आपना पास-पोर्ट , आईडी प्रूफ , राशन कार्ड की कोपी इत्यादि भेज दे ! अमित के पिता ने सोच था की ग्रेजुअशन के बाद वे उसे बाहर पढने भेजंगे ! अत उसका पास पोर्ट तैयार था उसने सारे कागज स्कैन करा उन्हें मेल कर दिए ! उसी शाम को उनका जवाब आ गया की भेजी गयी जानकारी की हम जांच कर चुके हैं ! यह बिलकुल उचित है ! अब आप अपना पैसा वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की किसी भी शाखा से ले सकते हैं ! उसके पैर धरती पर नहीं लग रहे थे की घर बैठे उसे इतना पैसा मिल रहा है ! पर साथ ही आपको कर राशी के रूप में कुल पैसे का .१० % पैसा हमार खाते में जमा करवाना होगा ! यह कुछ सात हजार रुपया था ! अब वह परेशान होने लगा इतना पैसा उसके पास नहीं था न ही व किसी को बता सकता था ! तभी उसे एक युक्ति सूझी और उसने अपना तेरह हजार का फोने अपने दोस्त को सात हजार में बेच दिया और कहा की में कुछ दिन में पैसे लौटा फोन वापिस ले लूँगा ! वह जल्दी से उनके खाते में पैसे जमा करवा कर आ गया ! उसके कथनानुसार अड़तालीस घंटे में सारा पैसा अमित के पास पहुँच जाना था लेकिन पैसा नहीं आता ! उसके सबर का बाँध टूट जाता है वह उन्हें कितने मेल करता है लेकिन कोई जवाब नहीं आता ! इस बात को एक सप्ताह बीज जाता है ! उसके पिता अमित से फोन के बारे में पूछते हैं व बहाना बना उन्हें ताल देता है की तकनिकी खराबी के कारण व ठीक होने के लिए गया है ! इतना उसका कॉलेज भी शुरू हो जाता है ! उसके पिता जी कॉलेज की फीस जमा करने के लिए उसे पैसे देते हैं ! अमित उन्ही पैसों से फोन वापिस ले आता है ! लगभग एक महीने बाद कॉलेज वालों का फीस जमा न करने के कारण घर पर लैटर आता है ! अमित के पिता को कुछ समझ नहीं आता वे अमित को बहुत डांटते हैं ! अंत में आमिर रोते हुए उन्हें सारी बता देता है ! वे समझ जाते हे की उनके बेटे को किसी ने धोखे से फसाया है ! वह उसे प्यार से समझाते हैं की अगले दिन उनके घर एक चेक आता है ! उस चेक में उतनी ही जीती राशि लिखी होती है ! अमित बड़े गर्व से अपने पिताजी को कहता है अब देखिये , और दोनों बाप बेटा बैंक जाते वंहा अधिकारी उस चेक को देख हँसते है की इस तरह का कोई बैंक नहीं है ! किसी ने आपके साथ गन्दा मजाक किया है ! अब अमित को समझ अत ही की यह कितनी बड़ी जालसाजी है जिसमे न जाने कितने लोगों को गुमराह कर उनका पैसा ऐंठा जा रहा है ! उसके पिताजी उसे कहते है की दी गयी जानकारी के आधार पर व गिरोह कोई भी गलत कार्य या जुर्म कर तुम्हे फंसा सकते है ! इतना पढ़-लिखने के बावजूद तुमने ऐसी गलती की ! वह बहुत शर्मिंदा हुआ उसका पूरा सेमस्टर खराब हो चूका था ! ऐसे ही न जाने रोज कितने अमित अपनी जिन्दगी व पैसा खराब कर रहे हैं ! इन घटनाओ की संख्या नित बदती जा रही है बस तरीके नए हैं ! सोशेल नेटवर्किंग साईट जंहा हमे एक दुसरे से जोडती है वन्ही गलत लोग इसका दुरपयोग कर ब्लेकमेलिंग करते हैं ! कभी -कभी इस तरह के मेल की अफगानिस्तान में हम फंस गए हैं या शिविर में हैं ! हमारा पैसा वंहा है या पिताजी की म्रत्यु हो गयी माता सौतेली हैं ! हमे मदद चाहिए ! किसी कम्पनी के नाम से भी कोई मेल हो जैसे हुंडई की आपने इनाम जीता है , आपको चुना गया , बेटे की दुर्घटना में आंखे चली गयी ! इन सबसे दूर रहे ! सिर्फ अपनी जान -पहचान के लोगों से ही बात करे ! इन्टरनेट के जितने फायदे हैं उतने ही नुक्सान भी ! अत सावधानी बरते ! आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है !
उपयोगी जानकारी……………आभार्।
ReplyDeleteाच्छा सन्देश दिया है ।अभार।
ReplyDelete