Wednesday, May 18, 2011

नामुमकिन या मुमकिन


 impossible एक ऐसा शब्द जो खुद ब खुद कहता है कि
i am possible , अक्सर किसी काम में नाकामयाबी के बाद हम हार जाते हैं , और ये कहते हैं कि ये काम नहीं हो सकता , ये मेरे बस का नहीं है ,  लेकिन   इस दुनिया में कोई भी ऐसा  काम नहीं है , जो impossible है ! अगर बात सपनों कि हो , तो हर इंसान अपनी ज़िंदगी में कुछ ना कुछ हासिल करना चाहता  है , पर जब वो उस goal को achieve नहीं कर पाता तो अपनी राह बदल लेता है , कंही  ना कंही ये बात साबित करती  है कि उस काम को लेकर आप कितने dedicated थे , असफलता सफलता कि पहली सीढ़ी  है  , और अगर इस बात को ज़िंदगी में अपना लिया जाए , तो यकीन मानिये मंजिल आपसे कभी दूर नहीं जा पायेगी , ज़रूरत है तो उस राह पर चल कर अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करने की  !  

2 comments:

  1. बहुत बढिया बात कही।

    ReplyDelete
  2. ज़रूरत है तो उस राह पर चल कर अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करने की
    .......बढिया बात कही।

    ReplyDelete