Thursday, August 13, 2009
बाढ़ से फायदा
अरे ,निधि बेटा आ गई ! टीवी पर देखा तुमने जो बाढ़ आई है , उससे कितना नुक्सान हुआ है ! कितने लोग बेघर हो गए हैं ! बच्चे भूख से मर रहे हैं ! हाँ माँ में जानती हूँ ! हमारे यंहा भी कुछ लोग विद्यार्थियों को शिविर लगाने व स्वास्थय सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित करने आए थे ! बहुत दुःख होता है की हर साल न जाने कितने बेगुनाह ,बेमौत मारे जाते हैं !में भी उनके लिए कुछ करना चाहती हूँ ! सरकार की सेवाएं उन तक पहुँच ही नही पाती ! हाँ ,वो तो है चलो इससे हमारा तो फायदा ही है ! मंत्री जी का फोन आया था , तुम्हारे पापा से उनकी अच्छी जान -पहचान है ! वे कह रहे थे बाकि जगह राहत सामग्री पहुंचाने का अनुबंध तुम्हारे पापा को ही मिला है ! तुम स्कूटर के लिए कह रही थी न अब तो कार ले लेना ! माँ की बात पूरी होने तक वह कमरे में जाकर अपना समान बाँध चुकी थी !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment