Thursday, February 4, 2010

यादों के सहारे

तेरी आवाज सुनकर जो मिली ख़ुशी ,
उसका अहसास ही कर सकते हैं....
गम तुझे ज्यादा है ,
हमारी जुदाई का .....पर
बयान नहीं कर सकते.....
तू दूर जाकर हमसे ...
हमें भूलना है चाहता........
पर ये यादें तेरा साथ नहीं छोडती,
जितना जाते हैं , दूर ये उतनी ही पास चली आती हैं ,
तेरी साँसे भी तेरे दिल का ,
हाल बयाँ कर जाती है .....
आवाज तेरी उन्ही यादों के झरोखों में लाकर ,
खड़ा कर जाती है ,
जंहा से निकलना तो है मुश्किल और रहना
मेरे गम का सबब बनता जा रहा है ,
जितना चाहते हैं भूलना , तू हमें उतना ही
याद आ रहा है ,
जानते हैं की , कभी मिल नहीं पाएंगे,
तेरी नज़रों को जाम हम कब ......
अपनी नज़रों के पिलायेंगे .............,
फिर भी ये बाजी खेलना चाहते हैं ,
सब जानकर भी हारना चाहते हैं ,
क्योंकि मजबूर है , तुझसे दूर हैं .....
किनारा एक जितना दुसरे किनारे से है ,
ना वो किनारे मिल पायेंगे ,
ऐसे ही तेरी यादों के एहसास से
हम जिन्दगी बिताएंगे !!

7 comments:

  1. वाह..एक खूबसूरत एक्साह पिरोया है आपने चंद पंक्तियों में..बढ़िया भाव...सुंदर रचना...निरंतरता बनाएँ रखे...बधाई

    ReplyDelete
  2. जीने के लिए दर्द ज़रूरी है/

    चोट खाई हम तब जाने।

    ReplyDelete
  3. gandhi ji
    Not very impressive, what are you writing ?, it is beyound my imagination, i havn't understood any thing out of this so called poem. you are again mixing urdu words. pl try and avoid.just come out this unrealistic thoughts process.write somthing which is real , make a reader to think fresh and get some motivation to live and look positive towards life.
    write about MOTHER.
    you have the talent and you can do it ALSO. wish you all the best
    col ajit

    ReplyDelete
  4. "फिर भी ये बाजी खेलना चाहते हैं ,
    सब जानकर भी हारना चाहते हैं ,"

    बहुत खूब । ये है हालात से झूझने क जस्बा । बहुत खूब ।

    ReplyDelete
  5. जानते हैं की , कभी मिल नहीं पाएंगे,
    तेरी नज़रों को जाम हम कब ......
    अपनी नज़रों के पिलायेंगे .............,
    फिर भी ये बाजी खेलना चाहते हैं ,
    सब जानकर भी हारना चाहते हैं ,
    क्योंकि मजबूर है , तुझसे दूर हैं .....
    किनारा एक जितना दुसरे किनारे से है ,
    ना वो किनारे मिल पायेंगे ,
    ऐसे ही तेरी यादों के एहसास से
    हम जिन्दगी बिताएंगे !!
    Ek kasak hai,jo saath jeeneki chah liye hue hai!

    ReplyDelete
  6. बहुत ही भावपूर्ण निशब्द कर देने वाली रचना . गहरे भाव.

    ReplyDelete